एसपी पश्चिम ने पनकी थाने का निरीक्षण करने के साथ परिसर में किया पौधरोपण
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर में बीते दिन शुक्रवार को थाना पनकी का औचक निरीक्षण एसपी पश्चिम डाक्टर अनिल कुमार द्वारा किया गया।
थाना पनकी में करीब दस बजे प्रात: एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार पहुंचे तो थाने में हडक़ंप मच गया। एसपी पश्चिम द्वारा पनकी थाने का निरीक्षण मुआयना करने के दौरान साफ सफाई एवं महिला हेल्प डेस्क के साथ ही थाने में रखें शस्त्रों के निरीक्षण तथा थाना रिकॉर्ड के अनुसार रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर में खड़े वाहनों एवं थाने की संपत्ति की गहन पूछताछ की गई। साथ ही एसपी पश्चिम द्वारा थाना अध्यक्ष पनकी अतुल कुमार के साथ थाने की सुंदरता को और अधिक सुंदर बनाने में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए पौधरोपण किया गया। एसपी पश्चिम को थानाध्यक्ष पनकी ने बुके प्रदान कर स्वागत किया। इसके उपरांत दिवस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने उन्हें सैलूट कर उनका सम्मान किया।