राज संतोषी की बात सुन रो पड़े सनी देओल,कहा…..
IFFI 2023: सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रचा है. वहीं अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाया जाएगा. हाल ही में सनी देओल इस फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए गोवा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में भी बात की.
अपनी जर्नी को याद कर भावुक हुए सनी देओल
एक्टर कहते हैं कि ‘मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हूं. मैंने अपने करियर की शुरुआत राहुल रवैल के साथ की. उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फिल्में दीं. कुछ चील और कुछ नहीं. लेकिन वो फिल्में आज भी लोगों को याद हैं. मैं अपनी फिल्मों की वजह से यहां खड़ा हूं.
कहा मैंने कभी हार नहीं मानी
‘गदर’ के बाद मेरा असली स्ट्रगल शुरू हो गया था क्योंकि मुझे इस फिल्म के बाद एक भी स्क्रिप्ट ऑफर नहीं की गई’सनी आगे कहते हैं कि ‘हालांकि मैंने बीच में कुछ फिल्में कीं, लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था. लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. मैं हमेशा आगे बढ़ रहा था. मैं यहां स्टार नहीं एक्टर बनने के लिए आया था.’
राज संतोषी की बात सुन रो पड़ें सनी देओल
वहीं वहां मौजूद सनी देओल की जर्नी को सुनकर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैरान रह गए. उन्होंने कहा ‘मेरा मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी के टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया है. लेकिन भगवान ने न्याय किया है.’ यह सुनकर सनी देओल की आंखों में आंसू आ गए और वह रो पड़े. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वाय.रल हो रहा है.