उत्तर प्रदेशबाराबंकी

बड़ागांव मसौली में बनेगा अग्निशमन स्टेशन, मिलेगी सैकड़ों गांव के लोगों को राहत 

जन एक्सप्रेस/रिजवान अहमद

मसौली-बाराबंकी। अब थाना मसौली से जुड़े सैकड़ों गांव के रहने वाले लाखों लोगों को आग लगने पर दमकल गाड़ियों का घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि यहां ग्राम पंचायत बड़ा गांव में बहुत जल्द एक फायर स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे काफी हद तक आग की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर विजय त्रिवेदी ने अग्निशमन अधिकारियों के साथ मौक़े पर पहुंच कर भूमि का चिन्हांकन किया है।

बता दें कि कुछ मामलों में दमकल गाड़ियां आग लगने पर शहर के फायर स्टेशन से निकलकर ट्रैफिक से जूझती हुई घटनास्थल पर समय से नही पहुंच पाती है। जिससे दुर्घटना में हानि ज्यादा होती है। ऐसी स्थितियों से बचने के लिए क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव मे आई टी आई कालेज के निकट फायर स्टेशन निर्माण की पहल की गई है। बड़ागांव में फायर स्टेशन के निर्माण से दमकल का रिस्पांस टाइम कम होगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी फूलचंद गौतम, पी के तिवारी, राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी, क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button