सूर्या की टीम इंग्लैंड को हराने ईडेन गार्डेन मैदान पर उतरी: LIVE INDIA VS ENGLAND T20
किसका पलड़ा भारी

जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की T 20 श्रंखला का पहला मैच आज 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम, ईडन गार्डन्स में शाम 7 बजे से खेला जायेगा। दोनों ही टीमें इस श्रंखला के साथ अपने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को और मजबूत करने का प्रयास करेंगी।
किसका पलड़ा भारी
इंग्लैंड की टीम अपने ऑफिसियल चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड के साथ खेलने उतर रही है , वही भारतीय टीम काफी जूनियर खिलाड़ियों और नए चेहरों के साथ मैदान में दिखेगी। अब देखना ये होगा कि क्या भारत की ये युवा टीम , इंग्लैंड के इस अनुभवी दल को टक्कर दे पायेगी या नहीं ?
कुछ इस प्रकार दोनों टीमें
इंग्लैंड – जोस बटलर(कप्तान ), फिल साल्ट(विकेटकीपर), हैरी ब्रूक(उप कप्तान), लिआम लिविंग्स्टन, बेन डकेट, जैकब बेथेल , जिम्मी स्मिथ , जोफ्रे आर्चर , आदिल रशीद , गस एटकिंसन , जेमी ओवरटोन , साकिब महमूद , मार्क वुड , ब्रैडें कार्स , रेहान अहमद।
भारत – सूर्यकुमार यादव(कप्तान), अक्षर पटेल(उपकप्तान),संजू सैमसन(विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा , तिलक वर्मा , रिंकू सिंह , हार्दिक पंड्या , ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुन्दर , और नितीश कुमार रेड्डी।
3 ODI भी खेले जायेंगे
5 T 20 के आलावा 3 ODI मुकाबले भी खेले जायेंगे , जिसमे दोनों टीमों के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड खेलने उतरेंगे। इंग्लैंड टीम अपने T 20 स्क्वाड के साथ ही बनी रहेगी वही भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी।