प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चारधाम की गंदगी पर विशेष नजर : सुशांत पटनायक

देहरादून । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चारधाम यात्रा मार्ग पर होने वाली गंदगी को लेकर सचेष्ट है और इसके निस्तारण के लिए काम करने के साथ ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रहा है।
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव सुशांत पटनायक ने बताया कि प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण के लिए तीन अलग अलग टीमों को रवाना किया जा चुका है जो सर्वे करते हुए इस कूड़े को हटाने का काम करेंगी। साथ ही यदि कोई इस प्रकार का प्लास्टिक कूड़ा फैलाते हुए पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई करने का काम भी बोर्ड की तरफ से किया जाएगा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव सुशांत पटनायक ने बुधवार को कहा कि अक्सर यह देखने को मिलता है कि चारधाम में आने वाले यात्री कई बार यात्रा के रूट पर कूड़ा फैलाते हुए चलते हैं, जिससे कि प्रदेश की वन संपदा को खासा नुकसान होता है ,जो कूड़ा यात्रियों द्वारा गाड़ियों से बाहर फेंक जाता है, वह ज्यादातर प्लास्टिक होता है जैसे कि पानी की बोतलें, खाने पीने की चीजों के पैकेट या फलों के छिलके।