टीम इंडिया जीते T20 वर्ल्ड कप
नई दिल्ली: पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि साउथ अफ्रीका की टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद वे इस टूर्नामेंट में किस टीम का समर्थन करने जा रहे हैं। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस डिविलियर्स ने कहा है कि वे भारत का समर्थन करेंगे, क्योंकि उनके देश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
“मैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और पूरी भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे भरोसा है कि आप आगे तक का सफर तय करेंगे। जैसा कि साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है तो मैं भारतीय टीम का समर्थन करूंगा कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीते।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत की पूरी टीम बहुत प्रतिभाशाली है। इसलिए मैं उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार मैच की उम्मीद कर रहा हूं। मेरी राय में भारत के लिए ये सबसे बड़ी परीक्षा है। सेमीफाइनल जीतते हैं, तो वे ट्रॉफी जीतेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम पहुंच चुकी है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत को इंग्लैंड से भिड़ना है। इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी, वो फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।