मुख्यमंत्री ने सदर विधायक को आश्वस्त किया कि देवरिया के विकास में नहीं होगी कमी

देवरिया । निकाय चुनाव में देवरिया विधानसभा क्षेत्र के तीनों सीट देवरिया नगर पालिका, बैतालपुर, गौरीबाजार में ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर संपूर्ण देवरिया की तरफ से नगर निकाय चुनावों में मिली ऐतिहासिक सफलता की उन्हें बधाई दी। साथ ही देवरिया विधानसभा में निकाय चुनावों की सभी सीटों पर मिली विजय के लिए उनका आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान सदर विधायक ने देवरिया के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर भी मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने शलभ को आश्वस्त किया कि देवरिया उनके दिल में बसता है। इसके विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। विकास कार्य में जो भी आवश्यकता होगी, उसे सरकार पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने सदर विधायक से सरकार की योजनाओं को भाजपा कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और स्वयं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने को भी कहा ताकि आमजन योजनाओं से लाभान्वित हों।