उत्तराखंड
दो दिवसीय दून हस्त शिल्प बाजार का शुभारंभ

देहरादून । नगर के निजी होटल में हर्षल फाउंडेशन और एक मीडिया समूह के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय दून हस्तशिल्प बाज़ार का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों और खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से प्रदेश के युवाओं, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है, जिससे वे अन्य लोगों को भी रोजगार देने वाले बनें, इसलिए नई उद्योग नीति लाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर कदम में प्रदेश के युवाओं व महिलाओं के साथ खड़ी है।