उत्तराखंड

बेरोजगारों पर दोबारा फॉर्म फीस भरने का खर्च

उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विश्वसनीयता पर उठे सवालों को देखते हुए, सरकार ने आयोग की पांच परीक्षाएं रद कर दी हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अटकी परीक्षाएं लोक सेवा आयोग के जरिए कराए जाने से युवाओं को दोबारा आवेदन करने के समय फीस देने से मुक्त रखा जाएगा।

आयोग इनके लिए पूर्व में परीक्षा आयोजित करवा चुका था, युवा अब रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने का मामला सामने आने के बाद शुरू हुए विवाद में अब तक आयोग की चार परीक्षाएं जांच के दायरे में आ चुकी हैं। उक्त मामलों में पेपर आउट करने वाले गैंग के तार आपस में मिलने की बात सामने आई है।

इससे आयोग की पूर्व में आयोजित परीक्षाओं पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है। सरकार ने ऐसी पांच भर्तियों को रद कर दिया है, जिसमें पहले ही परीक्षा आयोजित हो चुकी है। युवा अब रिजल्ट की उम्मीद कर रहे थे, इन पांचों परीक्षाओं में कुल 770 पद शामिल थे, जिसमें करीब 65 हजार युवा शामिल हुए थे। चार परीक्षाओं पर पहले ही जांच आयोग की स्नातक स्तरीय, सचिवालय सुरक्षा दल, कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियल) और वन दरोगा भर्ती पर पहले ही जांच चल रही है। जांच के दौरान कई गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, अधीनस्थ सेवा आयोग जिन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर चुका है, उनकी प्रकिया यूकेएसएसएससी ही पूरी करेगा।

कैबिनेट बैठक में भर्ती परीक्षाओं को लेकर दो टूक निर्णय लेने के बाद सीएम ने कहा कि वर्तमान विज्ञापित पदों के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी विभाग जल्द अपने यहां सीधी भर्तियों के रिक्त पदों की सूची आयोग को देंगे। इसी आधार पर आयोग परीक्षाओं का एडवांस कैलेंडर जारी करेगा।

जबकि ऐसी सभी परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किसी भी चरण की परीक्षा आयोजित करवाते हुए, रिजल्ट जारी किया गया है, लेकिन किसी वजह से चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। उनमें शेष कार्यवाही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएगी।12 जून को हुई थी परीक्षा
इन तीन परीक्षाओं में वाहन चालक, आईअीआई अनुदेशक, कर्मशाला निदेशक और मत्स्य निदेशक के लिए लिखित परीक्षा 12 जून को आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 55 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि इसके बाद परिणाम जारी नहीं हो पाया था। जबकि पुलिस रैंकर्स के लिए पिछले साल परीक्षा हो चुकी है, इस पर न्यायिक विवाद होने के कारण परिणाम अटका हुआ है।

इन परीक्षाओं को कराएगा लोक सेवा आयोग
राजस्व उप निरीक्षक, लेखपाल
बंदी रक्षक
पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक
मानचित्रकार, सर्वेयर
वन आरक्षी
जूनियर इंजीनियर
अन्वेषक कम संगणक
पुलिस आरक्षी(पीएसी, आईआरबी, अग्निशमन)
उप निरीक्षक पुलिस, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
कृषि, पशुपालन, उद्यान(स्नातक)
सहकारिता पर्यवेक्षक

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button