देश

दस हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अंतरिम जमानत के बाद हुआ था फरार

चित्तौड़गढ़ । जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व विनोद कीर का अपहरण कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार हो जेल से अंतरिम जमानत पर फरार इनामी बदमाश को आखिर पुलिस ने भीलवाड़ा जिले से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर सदर चित्तौड़गढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दस हजार रुपये का इनामी भी घोषित किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पिछले 8 माह में राजस्थान व मध्यप्रदेश में 100 से भी ज्यादा संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर तलाश की थी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत वर्ष मई माह में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा निवासी विनोद कीर का अपहरण कर उसकी हत्या की हुई थी। मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने आरोपित सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर को गिरफ्तार किया था। इसे अनुसंधान के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। न्यायिक अभिरक्षा से कोर्ट के आदेश से 20 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। इसे दो मार्च को पुनः उप कारागृह निम्बाहेड़ा में उपस्थित होना था। लेकिन यह पुनः जेल में नहीं आकर फरार हो गया। इसकी तलाशी व गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम को सूचना मिली कि सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर भीलवाड़ा जिले में हमीरगढ के पास देवनारायण हॉटल पर आया हुआ है। इसने गिरफ्तारी से बचने के लिए दाढी व मूंछ बढा रखी होकर सफेद रंग की टी-शर्ट व जीन्स की पेन्ट पहने हुये है। पुलिस टीम तत्काल हमीरगढ पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एचएस सुरेंद्र उर्फ शेरू कीर पर चित्तौडगढ जिले व अन्य जिलों में एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे लडाई झगडा, डराने धमकाने, लूट, हत्या, व आर्म्स एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के दर्ज है। आरोपित सदर थाना चित्तौड़गढ़ में फिरौती मांगने, भीलवाड़ा कोतवाली में हथियार सप्लाई करने के मामले में भी वांछित चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button