विदेश
6 बच्चों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
रूस के एक स्कूल में सोमवार सुबह एक बंदूकधारी ने छह लोगों की हत्या कर दी और बच्चों सहित 20 अन्य को घायल कर दिया। स्कूल में कक्षा 1 से 11 तक के बच्चों को पढ़ाया जाता था। वर्नर और स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारी ने खुद को गोली मार ली है। अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बंदूकधारी या उसके इरादों के बारे में कोई विवरण जारी नहीं किया गया है।