कांवर सेवा समिति के पदाधिकारियो ने राहगीरों व नगरवासियों को खिचडी़ भोज कराया
जन एक्सप्रेस अख्तर अली।
निघासन खीरी। खिचड़ी दान और खिचड़ी भोज क्षेत्र में हर तरह से लोग करते है कोई बाजार हाट में खिचड़ी भोज कार्यक्रम करके पुण्य का भागीदार बनता है तो कोई कन्या भोज कराके मकर संक्रांति का पर्व मनाता है ।वही मकर सक्रांति के अवसर पर सदर चौराहे पर कांवर सेवा समिति निघासन द्वारा खिचडी़ भोज का आयोजन किया गया।खिचड़ी भोज का आयोजन, कांवर सेवा समिति की तरफ से हर वर्ष की भांति इसवर्ष भी किया गया जिसमे निघासन के व्यापरियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कांवर सेवा समिति के सभी पदाधिकारियो ने राहगीरों व नगरवासियों को खिचडी़ भोज कराया।इस दौरान योगेश दीक्षित मोनू, पिंटू दीक्षित, अशोक तिवारी, कौशल शर्मा, मोहन दीक्षित, सन्नी चानी, प्रदीप गुप्ता, सुरजीत सिंह चानी, योगेश दीक्षित,धर्मेंद्र त्रिपाठी, संजय गिरी, राम कुमार मौर्य,आनंद चतुर्वेदी, मोहन, अनिल, संतोष वर्मा, मनोज, दामोदर वर्मा मन्नू गुप्ता,पवन अग्रवाल,अवधेश गुप्ता, शिवा गुप्ता, सुनील मौर्य, सच्चिदानंद पांडे,सहित समस्त क्षेत्र वासी रहे मौजूद।