देश
चीनी मिल द्वारा गिराई जा रही काली रात के विरोध में संस्था ने डीएम को दिया ज्ञापन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
गोला गोकर्णनाथ खीरी। स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शहर की स्वैच्छिक संस्था शक्ति वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सीमित सदस्यों की संख्या के साथ नगर की सबसे बड़ी समस्या मिल द्वारा गिराई जाने वाली काली राखी के संबंध में ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है। संस्था सदस्य मोनिका राजपूत ने बताया कि चीनी मिल गोला के द्वारा काफी समय से काफी ज्यादा मात्रा में काली राखी गिराई जा रही है जिसके कारण नगरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि यदि संबंधित मिल अधिकारियों के द्वारा 15 दिवस के भीतर उक्त समस्या का समाधान नही किया जाता है तो संस्था नगर वासियों के सहयोग से चीनी मिल के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने को विवश होगी जिसका पूर्ण रूप से उत्तरदायित्व मिल अधिकारियों का होगा। ज्ञापन देंने वालों में संस्था की सदस्य मोनिका राजपूत, निर्दोष गुप्ता रोहित प्रजापति आदि सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा नगर पालिका परिषद के नामित 5 सदस्यों में राजेश प्रजापत रामकिशोर बाल्मीकि मनोज कुमार सक्सेना सचिन गुप्ता अंकुश महेश्वरी ने संपूर्ण समाधान दिवस मे जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर चीनी मिल से गिरने वाली काली राख से आंखों और स्वास्थ्य पर पड़ने बाले असर और विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान रखते हुए मिल द्वारा गिराई जाने वाली काली राख को अभिलंब रुकवाया जाने की मांग की है। शहर में चीनी मिल द्वारा गिराए जाने काली काली रात के विरोध में ज्ञापन देते हुए संस्था सदस्य मोनिका राजपूत।