देश
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साले का निधन

सोनभद्र । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साले कौशल राय की बीमारी के चलते निधन हो गया है। वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे और पिछले पांच वर्षों से डायलिसिस चल रहा था । कौशल राय डायबिटीज व किडनी रोग से ग्रसित थे।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह के छोटे भाई 50 वर्षीय कौशल राय की वाराणसी के हैदराबाद गेट के पास स्थिति त्रिदेव अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में शुक्रवार की सुबह 07:30 बजे निधन हो गया। कौशल राय बहुत ही मिलनसार व मृदुल स्वभाव के थे । वह अपने परिवार के साथ सोनभद्र जिले के डाला नगर में रहते थे और एक राष्ट्रीय अखबार से भी जुड़े थे