32 गांवो को ब्लाक से जोड़ने वाला मार्ग खस्ताहाल
जन एक्सप्रेस संवाददाता
ऊंचाहार रायबरेली। रोहनिया ब्लाक के अन्तर्गत ब्लाक व तहसील मुख्यालय की ओर आने जाने वाले 32 गांवो के लिए बने मार्ग विगत दस वर्ष से खस्तहाल है जिसके मरम्मत तक न होने पर आने जाने वाले ग्रामीणों से लेकर स्कूली बच्चो व राहगीरो तक को दिक्कते उठानी पड़ रही है।
बताते चले कि रसूलपुर से कमालपुर मार्ग है।जिस मार्ग पर विभाग की अनदेखी के कारण मार्ग पर दस वर्ष से अधिक समय से मरम्मत न होने पर मार्ग खस्ताहाल हो गया है।मार्ग खस्ताहाल होने का कारण स्थानीय ग्रामीण घटिया सामग्री का प्रयोग निर्माण के दौरान करने तक का आरोप लगा रहे है।जिससे गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है।मार्ग ब्लाक के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है ये मार्ग से ब्लाक के रसूलपुर के 24पुरवो के साथ साथ ग्राम पंचायत सरायअख्तियार के 4 व ग्राम पंचायत सलीमपुरबेहरवार के चार ग्राम पंचायत सम्मिलित है।ये मार्ग ब्लाक मुख्यालय उमरन होकर जाता है और उमरन से ही तहसील ऊंचाहार व जिला रायबरेली के लिए आना जाना होता है।इस मार्ग से 32गांवो के ग्रामीणो के साथ साथ स्कूली बच्चो व राहगीरो का आना जाना होता है।रसूलपुर के गांव के बाद पड़ोसी जिला प्रतापगढ़ के सीमावर्ती गांवो के लोगो का भी इसी मार्ग से आना जाना होता है।मार्ग बदहाल होने के कारण जान जोखिम में डालकर आए दिन दो हजार से अधिक लोग आते जाते है।
रसूलपुर के पूर्व प्रधान हीरालाल मौर्ययजयकरन मौर्ययसरायअख्तियार के राकेश,रामनगर के रामनरेश,कांजीकापुरवा निवासी छोटेलाल आदि ने बताया कि कई बार मार्ग की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियो को लीखित में शिकायत किया लेकिन मरम्मत न होने पर थक हारकर शिकायत करना बंद कर दिया कि जब मरम्मत ही नही होनी तो मै क्या शिकायत करूं।उधर एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि मार्ग यदि बदहाल है तो मै अपने लेखपाल से जांच करवाने के बाद विभागीय पत्राचार उच्चाधिकारियो को करेंगे।