विदेश
रुख में बदलाव आया, हमें अनुकूल संकेत मिले
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार के मद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रुख में ‘बदलाव’ आया है। विदेश मंत्री ने न्यूयॉर्क यात्रा का समापन करते हुए शनिवार को यहां भारतीय संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘जहां तक संयुक्त राष्ट्र में सुधार की बात है तो हर महासभा (सत्र) में यह उठता है, लेकिन इस बार रुख में कुछ बदलाव हुआ है। आप इसे देख सकते हैं, इसे महसूस कर सकते हैं।’’ जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार को लेकर रुख में बदलाव का अहसास केवल उन्हें ही नहीं हो रहा है।