ट्रेंडिंग

प्ले-स्टोर से हटाए गए ये भारतीय 10 Apps

नई दिल्ली। भारत में गूगल ने 10 Apps पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्ले-स्टोर से हटा दिया है। शुल्क विवाद को लेकर ये कार्रवाई की गई है। एक बयान में गूगल ने कहा कि इन Apps के डेवलपर्स बिलिंग पॉलिसी को नहीं मान रहे थे और इन्हें चेतावनी भी दी गई थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।

ये Apps हैं शामिल
Bharat Matrimony,  Matrimony.com,  Naukri.com, Kuku FM, Stage, QuackQuack, Alt Balaji’s (Altt) जैसे Apps हटा दिए गए हैं,अन्य भी जल्द हटा दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button