लाखों की धोखाधड़ी कर तीसरा आरोपित मोहम्मद इकबाल गिरफ्तार

देहरादून । उत्तराखंड एसटीएफ ने क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दिव्यांग पीड़ित के साथ 13 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 37 वर्षीय आरोपित मोहम्मद इकबाल को बुराड़ी दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
मोहम्मद इकबाल क्रिप्टो करेन्सी में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर लाभ कमाने और फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाइक व सब्स्क्राइब करने के टास्क से लाभ कमाने का लालच देकर लोगों को लूटता था। इसी कड़ी में एक दिव्यांग के साथ भी इसने धोखाधड़ी की और पुलिस ने उसे धर दबोचा है। शिकायतकर्ता विक्रम कुमार बडाला जो मूक बधिर यानि दिव्यांग को मोहम्मद इकबाल को अपना शिकार बनाया। उसे लालच देकर विभिन्न ग्रुपों से जोड़कर 13,11,900 रुपये धोखाधड़ी ऑनलाइन की।
इस घटनाक्रम के तीन आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए गए हैं और चौथे आरोपित मोहम्मद इकबाल को भी पुलिस ने धर दबोचा है। क्रिप्टो करेंसी में आनलाइन ट्रेडिंग कर लाभ कमाने का लालच देकर धोखाखड़ी करने वाले गिरोह के दो आरोपितों को जयपुर राजस्थान से पकड़ा गया था जबकि तीसरे आरोप ने साइबर स्टेशन देहरादून में सेरेंडर कर दिया है। इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
इन्होंने आइक्यू सर्विस एण्ड सॉल्यूशन लिमिटेड नामक फर्जी कम्पनी खोली थी। अब तक इस कंपनी के खाते में पांच करोड़ का लेनदेन हुआ है। गिरफ्तार आरोपित के पास से 7 डेविड कार्ड, दो मोबाइल सिम, दो मोबाइल, आधारकार्ड मिले हैं। जिस पुलिस टीम ने इसे पकड़ा है उसमें विकास भारद्वाज, राजीव सेमवाल, शादाब अली का नाम शामिल है।