वायरल

महिंद्रा की इस गाड़ी से लोगों का मन उठ गया

Listen to this article

नई दिल्ली: महिंद्रा की कई गाड़ियों ने इस समय बाजार में धूम मचा रखी है। एक्सयूवी 700 से लेकर थार और स्कॉर्पियो-एन तक इस समय बाजार में छाई हुई है। इनकी पॉपुलेरिटी इतनी जबरदस्त है कि इन गाड़ियों पर लंबा वैटिंग पीरियड चल रहा है। लेकिन इस समय कंपनी को एक गाड़ी को लेकर बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल KUV100 NXT की बीते जुलाई महीने में एक भी गाड़ी नहीं बिकी है। कंपनी ने इसके बावजूद इसकी बिक्री बंद नहीं की है। यह गाड़ी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी भी लिस्टेड है।

महिंद्रा बोलेरो बनी नंबर 1

महिंद्रा बोलेरो पिछले महीने कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था। जुलाई 2021 में बेची गई 6,491 गाड़ियों के मुकाबाले बीते महीने इसकी बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 7,917 गाड़ियों की रही।

दूसरे नंबर पर एक्सयूवी 700

XUV700 जुलाई 2021 में 6,277 गाड़ियों की बिक्री के साथ नंबर 2 पर रही। जून 2022 में बेची गई 6,022 गाड़ियों के मुकाबले में यह 4 प्रतिशत की वृद्धि थी। XUV700 की डिलीवरी अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी। XUV700 के लिए कंपनी को 1.5 लाख यूनिट से ज्यादा आर्डर मिल चुके है। 1 लाख ग्राहक अभी भी इस गाड़ी की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और टाटा सफारी को पछाड़ते हुए एक्सयूवी700 सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है।

KUV100 NXT कीमत, इंजन

महिंद्रा की KUV100 NXT जिसकी बीते महीने एक भी यूनिट नहीं बिकी अगर उसकी कीमत की बात करें तो यह 6.13 लाख से शुरू होकर 7.87 लाख (एक्स शोरूम) के बीच है। इसमें 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन है जो 5500rpm पर 82bhp और 3500rpm पर 115Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

KUV100 NXT माइलेज

Mahindra KUV100 NXT 35-लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह लगभग 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

KUV100 NXT फीचर्स

KUV100 NXT में एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-चेंबर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स के साथ बॉडी-कलर्ड ORVMs, बॉडी-कलर्ड बंपर, क्रोम एक्सेंट के साथ फॉग लैंप, 15-इंच अलॉय व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर-सीट हाइट एडजस्टर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, सनग्लास होल्डर, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रिमोट कीलेस एंट्री, पुडल लैंप, इलेक्ट्रिकली-फोल्डेबल ओआरवीएम दिए गए है।

Show More

Related Articles

Back to top button