सड़क दुघर्टना में बाइक सवार तीन लोग घायल

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
सरपतहा थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रत्नेश कुमार पुत्र धरमू बुधवार की देर शाम बाइक से कही जा रहें थे कि सराय मोहिद्दीनपुर बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं लखनऊ के तिवारी पुरम पुरानी चुंगी निवासी वाहन चालक 55 वर्षीय अमित मौर्या पुत्र सुरेश चंद्र बुधवार की रात मजडिहा गांव स्थित आयरमानिश ढाबे के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गुरुवार की सुबह नगर के डाकखाना तिराहे के समीप टैम्पो की चपेट में आने से खेतासराय थाना क्षेत्र के अब्बोपुर गांव निवासी 26 वर्षीय नकुल पुत्र हौसिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।






