देश

पनकी रेलवे पुल की मरम्मत चलते 19 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक बंद, यातायात बदला

Listen to this article

कानपुर । कल्याणपुर पनकी रेल उपरिगामी पुल मरम्मत कार्य कराने के लिए वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है। एक्सपेशन ज्वाइंट पर दरक होने कारण आज से कंक्रीट ठीक करने और बीसी से मिलाने का कार्य शुरू किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर को मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कानपुर मुख्य परियोजना प्रबंधन कानपुर और परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई ने पनकी रेल उपरिगामी सेतु पनकी एवं पनकी धाम मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक्सपेंशन ज्वाइंट पर दबक होने कारण आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है। पनकी धाम मंदिर के एक्सप्रेंशन ज्वाइंट की कंक्रीट ठीक करने के लिए आज से कार्य शुरू किया जाएगा।

रेल उपरिगामी सेतु से यातायात आवागमन 19 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है। कल्याणपुर से शताब्दी द्वार होते हुए भाटिया, भौंती के तरफ जाने वाले वाहन पनकी पुल के ऊपर से नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन पनकी रेलवे पुल के नीचे से या गंगागंज क्रॉसिंग होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

भाटिया से आने वाला ट्रैफिक जो कल्याणपुर, रतनपुर जाना चाहता हैं, ऐसे वाहन पनकी रेलवे पुल से नहीं जा सकेंगे। अब ऐसे वाहन अर्मापुर नहर से बाये मुड़ कर आवास विकास नगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी तरह भारी वाहन भाटिया से पनकी रेलवे पुल की तरफ व आवास विकास नहर से पनकी पुल के तरफ नहीं जा सकेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button