उत्तर प्रदेशबहराइच

जानवर चराने गए दो लोगों की घाघरा नदी में डूबकर मौत

गोताखोरों की मदद से शव बरामद मृतकों के परिवार में मचा कोहराम 

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता 

बहराइच। जानवर चराने गए दो लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत अहाता निवासी संजय (15)पुत्र जगतराम गौतम और नासिरगंज निवासी धनीराम (40) पुत्र बदलू दोपहर करीब दो बजे जरवल के बरोलिया घाट पर भैंस लेकर घाघरा नदी को पार कर उस पार जा रहे थे। नदी पार करते समय संजय घाघरा की लहरों में डूबने लगा।संजय को डूबता देख धनीराम बचाने दौडे और संजय का हाथ पकड़ कर खींचने लगें।

पानी अधिक होने के कारण दोनों घाघरा की गहराई में डूब गए। सूचना पर जरवल चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे।स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू करवा दी। देर शाम तक नदी में डूबे संजय और धनीराम का शव गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया। जरवल चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के बाद राजस्व विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button