देश
ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में लगाया धांधली का आरोप
तुलसीपुर / बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर विकास खंड ग्राम पंचायत गणेशपुर के कोटेदार अब्दुल्ला द्वारा दिसंबर माह में उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवा लेने के बाद खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया। ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के प्रति जांच कराते हुए कार्ड धारकों को राशन दिलाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गणेशपुर निवासी ग्रामीणों अब्दुल हसन, सोमई, राम आधार, मंगल प्रसाद, बाबूराम, सुरेश कुमार, शाहिद, मेहंदी हसन, भोंदू, गुडडे, मंजूर, बशारत अली सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार अब्दुल्ला ने घर घर जाकर अंगूठा लगवा लिया । अंगूठा यह कहकर लगवाया कि राशन उठाना है, दो दिन बाद गल्ला वितरण किया जाएगा। दिसंबर माह बीत गया आधी जनवरी भी बीतने वाली है परंतु आज तक राशन का वितरण नहीं किया। कार्ड धारकों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देखकर जांच करवाने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि जांच करवा कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।