खेलटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदेश

फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली अब खेलेंगे घरेलू मैच

जन एक्सप्रेस / मुस्कान चौबे /लखनऊ : इंटरनेशनल मैचों में लगातार खराब फार्म के चलते सवालों के कटघरे में खड़े होने वाले महान बल्लेबाज विराट कोहली अब घरेलू मैचों की तरफ वापसी कर रहे है। विराट कोहली जो लंबे समय से घरेलू मैचों को इग्नोर कर रहे थे या कहें इंटरनेशनल मैचों के आगे डोमेस्टिक क्रिकेट को कुछ नहीं समझ रहे थे वो अब एक लंबे समय के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा, विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है। कि वे 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले दिल्ली के दूसरे राउंड के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने रणजी ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध करवाया है, लेकिन वो 23 जनवरी से शुरू हो रहे सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। कोहली ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपना आखिरी मैच साल 2012 में खेला था। उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 14 रन और 43 रन की पारी खेली थी।

नियमों का दबाव या कोहली का खुद का फैसला
जहाँ अभी तक कोहली के रणजी ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस दिखाया जा रहा था वहीं अब इसका राज खुल चूका है। खबरों के मुताबिक विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध कराया है। ऐसे में कुछ लोग का यह भी कहना है कि गावस्कर ट्रॉफी में ख़राब प्रदर्शन के बाद अब BCCI के सख्त आदेश के चलते रणजी मैच खेलते नजर आएंगे कोहली।

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कोहली के खराब फॉर्म पर बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लिमिटेड फॉर्मेट का सबसे महान खिलाड़ी करार दिया है। कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में शतक लगाया लेकिन इसके बाद अगली सात पारियों में केवल 85 रन ही बना सके। गांगुली ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सम्मान समारोह के दौरान कहा कि विराट कोहली जैसे क्रिकेटर विरले ही पैदा होते हैं। अपने करियर में 81 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना अविश्वसनीय है। मेरे लिए वह शायद सफेद गेंद के दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button