52 जिला मुख्यालयों पर मंगलवार सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, तैयारियां पूर्ण
भोपाल । मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना सभी 52 जिला मुख्यालय पर मंगलवार, चार जून को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सोमवार को निर्वाचन सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि तेज गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर ठंडा पानी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, एम्बुलेंस, अग्निशमन यंत्र, फायर ब्रिगेड सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं और संसाधनों की व्यवस्था की गई है।
त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
राजन ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। आयोग के निर्देशानुसार बनाए गए कक्षों में ईवीएम तथा पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी।
मतगणना कर्मियों का रेंडमाईजेशन
उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों का रेंडमाईजेशन तीन स्तर पर होगा। प्रथम एवं द्वितीय स्तर का रेंडमाईजेशन हो चुका है। तृतीय रेंडमाईजेशन मतगणना के दिन सुबह पांच बजे प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया जाएगा। आयोग ने सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 116 प्रेक्षक नियुक्त किए हैं, जो जिलों में पहुंच चुके हैं। मतगणना केन्द्र पर प्रातः आठ बजे के पूर्व तक प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट पेपर को गणना में शामिल किया जाएगा।
मीडिया कर्मियों के लिए बनाया गया है पृथक से कक्ष
राजन ने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए मतगणना केन्द्र पर पृथक से मीडिया सेंटर बनाया गया है, जहां पर टेलीफोन, कंप्यूटर, प्रिंटर, कैलकुलेटर एवं इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध करेगी। मीडिया कर्मियों के लिए आयोग ने प्राधिकार पत्र जारी किए हैं।
मतगणना व्यवस्था
उन्होंने बताया कि ईवीएम की गणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो आब्जर्वर रहेगा। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग आफिसर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर, दो असिस्टेंट तथा एक माइक्रो आब्जर्वर रहेगा। ईवीएम, पोस्टल बैलेट की टेबल पर अभ्यर्थी के काउंटिंग एजेंट रहेंगे, जिनके बैठने का क्रम भी निर्धारित है। स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल तक मशीनें पहुंचाने के लिए विधानसभा सेगमेंट वार पृथक-पृथक मार्ग व्यवस्था निर्धारित की गई है, जिसका सीसीटीवी कवरेज होगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना जिला मुख्यालयों पर प्रातः आठ बजे विधानसभा क्षेत्रवार प्रारंभ होगी। सभी 29 रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर पोस्टल बैलेट की मतगणना की जाएगी। प्रत्येक राउंड पूरा होने पर नियमानुसार उस राउंड के परिणाम की घोषणा की जाएगी तथा अगले राउंड की गिनती प्रारंभ की जाएगी।राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 35 हजार 211 वरिष्ठ मतदाताओं और 12 हजार 816 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। वहीं 39 हजार 510 मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया, जिनमें से अभी तक 37 हजार 573 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं।