ट्यूशन टीचर ने पढ़ते समय की गंदी बात, खबर जान रह जायेंगे दंग

जन एक्सप्रेस /कानपुर नगर: एक होम ट्यूटर द्वारा छात्रा से पढ़ाई के दौरान गंदी बात करने का मामला सामने आया है। छात्र इतना परेशान हो गई कि उसने पढ़ाई लिखाई करने से भी मना कर दिया। कई बार होम ट्यूटर के घर पर भी शिकायत की लेकिन इसके बाद जब मामला नहीं सुलझा तब छात्र ने चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कर दी। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
चकरी में रहने वाली एक छात्रा के मुताबिक 3 साल पहले उसे घर पर ट्यूशन पढ़ने के लिए टीचर करण सिंह यादव आता था। छात्र के पिता ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते हैं। छात्र के मुताबिक आरोपी ट्विटर ने उसे प्रपोज कर दिया। छात्र ने घर पर अपने माता-पिता को जानकारी दी और टीचर को पढ़ने के लिए मना कर दिया। बात की गंभीरता को समझते हुए छात्र के पिता ने करण सिंह को ट्यूशन पढ़ने से मना कर दिया और घर ना आने के लिए भी कह दिया। छात्र के मुताबिक इसके बाद करण सिंह अलग-अलग मोबाइल नंबर से छात्र के फोन पर गंदी बात करने लगा। वह छात्रा को परेशान करता था। जब छात्र इसका विरोध करती तो वह गंदी गंदी गालियां देता था। छात्र और उसके परिवार ने ट्यूशन टीचर के घर पहुंच कर उसकी शिकायत की। छात्र का आरोप है कि ट्यूशन टीचर और उसके परिजनो ने अभद्र व्यवहार किया। उन्हें घर के बाहर धक्का मारा। छात्र और उसके पिता से मारपीट की।
तुम्हें इतना बदनाम कर दूंगा की पढ़ाई-लिखाई बंद हो जाएगी
छात्र के मुताबिक ट्यूशन टीचर ने उसे दिमागी तौर पर इतना परेशान कर दिया की पढ़ाई लिखाई करना मुश्किल हो गया है। अंत में जब करण सिंह में कोई सुधार नहीं आया तब छात्र ने उसके खिलाफ चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। चकरी इंस्पेक्टर्स संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।