देश
हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

शिमला । हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को आज तीन नए जज मिल गए हैं। नवनियुक्त जजों में दो वरिष्ठ अधिवक्ता और एक न्यायिक सेवा से हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा व बिपिन चंद्र नेगी और न्यायिक अधिकारी राकेश कैंथला ने प्रदेश हाईकोर्ट के नए जज के रूप में शपथ ली।
राजभवन में सोमवार को आयोजित एक सादे व गरिमामय समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव, उच्च न्यायालय के अन्य जज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में इन तीनों की नियक्ति की सिफारिश की थी।