देश

पर्यटन को नई दिशा देने के उद्देश्य से हुआ आरडीटीएम स्टेकहोल्डर्स मीट का आयोजन

जयपुर । राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने व बेस्ट डेस्टिनेशन प्लेस के रूप में पहचान दिलाने के लिए फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) प्रयासरत है। इस सिलसिले में एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रणथम्भौर के ताज सवाई होटल में ‘वेडिंग इन इंडिया-अपॉर्च्युनिटी इन राजस्थान’ विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रैवल मार्ट के दौरान होने वाली गतिविधियों के विषय पर मुख्य वक्ताओं द्वारा विचार प्रस्तुत करके की गई। कार्यक्रम में रणथम्भौर होटल इंडस्ट्री के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया। साथ ही राजस्थान टूरिज्म द्वारा बनाई गई “रोमांस ऑफ राजस्थान” फिल्म प्रदर्शित की गई। इसी के साथ एफएचटीआर की ओर से विभिन्न शहरों में आयोजित स्टेक होल्डर्स मीट की झलकियां भी फिल्म के माध्यम से दिखाई गई।

कार्यक्रम के दौरान मधुसूधन सिंह जाधावत, सहायक निदेशक, सवाई माधोपुर व करौली, कुलदीप सिंह चंदेला, प्रेसिडेंट, एफएचटीआर, बालेंदु सिंह, चेयरमैन, रीजनल कमिटी, रणथम्भौर, एफएचटीआर, अरविंद जैन, मेजबान व प्रेसिडेंट, रणथम्भौर होटल एसोसिएशन, सीए वीरेंद्र सिंह शेखावत, सेक्रेटरी, एफएचटीआर, महेंद्र सिंह राठौर, प्रेसिडेंट राटो, तरुण कुमार बंसल, प्रेसिडेंट, एचआरएआर, रणविजय सिंह, सेक्रेटरी मौजूद रहे।

यह स्टेकहोल्डर्स मीट एफएचटीआर की ओर से 13 से 15 सितंबर, 2024 को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) की तैयारियों का हिस्सा है। इस चौथे आरडीटीएम की थीम, “वेडिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और इवेंट” तय की गई है। मार्ट के दौरान 200 से ज्यादा स्टॉल्स लगाई जाएंगी जहां 600 से ज्यादा प्रॉपर्टीज़ को शोकेस किया जाएगा। प्रत्येक स्टॉल पर 7 से 8 प्रॉपर्टीज़ शोकेस होंगी जिनमें 1300 से अधिक बायर्स और मार्ट के दौरान 7 हजार से ज्यादा विजिटर्स के आने की संभावना है।

मधुसूधन सिंह जाधावत, सहायक निदेशक, सवाई माधोपुर-करौली ने कहा, रणथम्भौर में डोमेस्टिक टूरिस्ट की बहुत अहमियत है। यहां प्रत्येक मौसम में पर्यटक आना पसंद करते हैं। इसके फलस्वरूप यहां पर्यटकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ी है। जब भी डेस्टिनेशन वेडिंग की बात आती है तो रणथम्भौर का नाम टॉप 5 में आता है। सरकार का प्रयास है कि रणथम्भौर में विभिन्न पर्यटन स्थलों का विकास किया जाए, इसके लिए यहां 8-10 बावडियों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां के होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में स्थानीय लोगों को सीखने का मौका दिया जा रहा है जिससे वह हॉस्पिटैलिटी के लिए स्किल्ड हो सकें। हम उम्मीद करते हैं कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट में रणथम्भौर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा।

कुलदीप सिंह चंदेला, प्रेसिडेंट, एफएचटीआर ने कहा, नई दिशा व नए विकास की ओर बढ़ने के लिए राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। देशभर के टूर ऑपरेटर्स के लिए यह ट्रैवल मार्ट बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा। इसके माध्यम से राजस्थान के होटेलियर्स व टूर ऑपरेटर्स के बीच बिजनेस का आदान-प्रदान होगा जिससे बशर्ते प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ट्रैवल मार्ट के माध्यम से वेडिंग थीम को प्रोत्साहन देना हमारा उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button