बिना नंबर प्लेट और ओवरलोड ट्रैक्टर की एंट्री, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के जौनपुर-मिर्जापुर मुख्य मार्ग शिवपुर ग्राम में एक बिना नंबर प्लेट व मानक विहीन ट्रैक्टर जो कि गाजीपुर से क्षमता से अधिक टाली पर ईट लादकर मडि़याहूं पहुंचा । ऐसे में एक सवाल उठता है कि बीच में पड़े भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ बार-बार ट्रैफिक नियमों व वाहन दुर्घटना को लेकर नागरिकों को जागरुक कर रहे है और पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक व बाइक पर तीन सवारी एवं बिना हेलमेट के चला रहे वाहनों का चालान काट रही है तथा वर्तमान में सावन का पावन महीना भी चल रहा है , जिसमें कांवरिया सड़क पर कांवर लेकर शिवालय तक दूर यात्रा कर रहे हैं ऐसे में अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ट्रैक्टर चला रहा चालक अरमान अली से जब पूछा गया कि अपने ट्रैक्टर के टाली पर कितना इट लादा गया है उसने स्वीकार किया क्षमता से अधिक इट लदा हुआ हैं मानक 2000 इट का है उसने बताया कि गाजीपुर से इट लेकर आ रहा हूं। मालिक का नाम बिट्टन भाई है उसने स्वीकार किया कि आगे से अब एसी गलती नहीं होगी, वर्तमान में ही स्थानीय पुलिस द्वारा परमिट से अधिक यात्री बैठने को लेकर कुछ थ्री व्हीलर वाहन का चालान काटकर सीज किया गया तो सोचने का विषय यह है कि ऐसे लापरवाह वाहन स्वामियों पर क्यों कार्यवाही नहीं की जाती।






