1 रोटी पर एक रुपया GST…
दिल्ली: मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हरियाणा के आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि अनाप-शनाप टैक्स लगाए जाने की वजह से महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक रोटी पर एक रुपए जीएसटी लगाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि वह सब सच कह रहे हैं, यदि कुछ झूठ कहा तो उन पर केस कर दिया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने हर चीज पर टैक्स लगा दिया। अंग्रेजों ने भी इनपर टैक्स नहीं लगाया था। ये जो रोटी और चावल पर भी टैक्स देते हो इसका क्या होता है। कोई सरकारी काम दूर दूर तक नहीं दिखत है तो यह अरबों-खरबों रुपया जा कहां रहा है। मैं लिस्ट लेकर आया हूं। इन्होंने अरबों खरबों के टैक्स माफ कर दिए हैं दोस्तों के। उन्होंने बैंकों से कर्ज ले रखा है। जब कर्जे वापस करने की बारी आई है तो उनकी नीयत खराब हो गई।
संयोजक ने केंद्र सरकार पर ‘दोस्तों’ का कर्ज माफ करने के लिए खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाने का आरोप जड़ा। उन्होंने कहा, ”इनका एक दोस्त है, उसने 87 हजार करोड़ का कर्ज ले रखा है, सारा माफ कर दिया। कहां से पैसा आया, आपने जो रोटी पर टैक्स दिया था उसका पैसा। आपने बच्चे के दूध पर जो टैक्स दिया था उसका पैसा। एक और दोस्त है उसका 12 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिया। 10 लाख करोड़ रुपए का टैक्स माफ कर दिया। इसलिए महंगाई बढ़ रही है। कोई दोस्त कहता है कि जी मेरे 7 हजार करोड़ माफ कर दो। फिर ये मंत्री को बुलाकर कहते हैं कि छाछ पर टैक्स लगा दो।