उत्तर प्रदेशजौनपुर
भूमिहीन महिलाओं ने जमीन आवंटन करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
जौनपुर। शाहगंज तहसील सभागार में आयोजित तहशील दिवस पर डोमनापुर गांव की दर्जन भर महिलाओं ने जमीन आवंटन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौपा।
बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के डोमनापुर गांव की दर्जन भर मुसहर जाति की महिलाओं ने तहसील प्रांगण में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा और गांव में ग्राम समाज में आवंटन करने की मांग किया।
लोगों का आरोप है कि गांव में ग्राम समाज की जमीन होने के बावजूद हम लोगों को आवंटन नहीं किया जा रहा है, जबकि गांव में हम लोगों के पास एक इंच भी जमीन नहीं है किसी मेनहत मजदूरी कर अपना और बच्चों का जीवन यापन कर रहे हैं। अधिकारियों ने उक्त महिलाओं से मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।