महराजगंज से महाकुंभ मेला ड्यूटी के लिए 249 होमगार्ड्स रवाना।
होमगार्ड कमांडेंट ने बस को दिखाई हरी झंडी।

जन एक्सप्रेस/महराजगंज। यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले की ड्यूटी के लिए महराजगंज जिले से कुल 249 होमगार्ड्स को रवाना किया गया। टीम के प्रभारी बीओ नौतनवा सत्यनारायण के साथ पूरी टीम छह रोडवेज बसों को साथ प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया। होमगार्ड कमांडेंट विन्ध्यांचल पाठक ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रस्थान से पूर्व जिला होमगार्ड्स कमांडेंट विंध्याचल पाठक ने सभी जवानों को संबोधित किया। उन्होंने इसे जिले के लिए गर्व, और सौभाग्य का क्षण बताया, क्योंकि महराजगंज के जवान पहली बार महाकुंभ मेले में सेवा के लिए चुने गए हैं। उन्होंने जवानों को अनुशासन बनाए रखने, कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा के साथ करने और महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आने की सीख दी। पाठक ने कहा कि महराजगंज के जवानों का सद्व्यवहार जिले की छवि को निखारेगा और विनम्रता का संदेश दूर-दूर तक जाएगा। इस अवसर पर होमगार्ड कमांडेंट पाठक ने हरी झंडी दिखाकर सभी बसों को प्रयागराज के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम में जिला कमांडेंट के सहायक रजत कुमार सिंह, बीओ सरविंद कुमार सरोज, रामचंद्रकेश्वर, सदर कंपनी कमांडर जबराम पटेल, उदयराज मुनि त्रिपाठी (एसीसी) समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:-