अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई 6 लोगों की मौत, दो घायल
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जनपद में त्यौहार के दिन सड़कों पर हाहाकार मचा रहा। कहीं तेज रफ्तार तो कहीं यातायात नियमों की अनदेखी से लोग काल का ग्रास बन गए। बीते 24 घंटे के अंदर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। जिनका पोस्टमार्टम शुक्रवार को चिकित्सकों द्वारा किया गया। पहला हादसा थाना कोठी क्षेत्र के बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर हुआ। जिसमें ऋषिकेश पुत्र राम सजीवन निवासी नकटा सेहरिया घर के किसी काम से रात्रि 10 बजे कोठी कस्बा जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन उसे ठोकर मारकर फरार हो गया। हादसे में ऋषिकेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। दूसरा हादसा हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी रवीश कुमार पुत्र बरसाती के साथ हुआ। जिसमें युवक अपनी ससुराल सदरपुर राखी लेकर जा रहा था।
इसी बीच मिल चौराहा के पास एक अज्ञात कार रवीश को ठोकर मार कर भाग गए। हादसे में रवीश की मौके पर मौत हो गई। तीसरा हादसा बीती रात्रि थाना मसौली अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे केबिन दौरा चौराहे के निकट हुआ। जिसमें उन्नाव जनपद के शुक्लागंज गंगा घाट निवासी 30 वर्षीय दुर्गेश पांडे पुत्र रमेश चंद्र पांडेय जो कि गोंडा जनपद से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था। रास्ते में बिलोरा चौराहे के पास देर रात करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन उसे ठोकर मार कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चौथा हादसा थाना फतेहपुर के बसारा मोड़ पर हुआ। जहां ओवरटेक करने के चक्कर में हुए हादसे में मां बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। असल में 18 वर्षीय युवक मनोज मिश्रा पुत्र बिहारी मिश्रा निवासी उमरी गांव थाना मोहम्मदपुर खाला अपनी मां भानमती (45) को लेकर फतेहपुर मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी बीच बसारा मोड़ के पास पहुंचने पर दूसरी तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार इशहाक (25) पुत्र इब्राहिम निवासी छेदा थाना मोहम्मदपुर खाला व भैरमपुर निवासी उबेद (22) व रबिया की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई।
दोनों मोटरसाइकिल में हुई जोरदार टक्कर से हादसे में सभी लोगों को गंभीर चोटें आई। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। यहां उपचार के दौरान मनोज व उसकी मां भानुमती सहित इरशाद की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल उबेद और रबिया का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।