दो जगहों पर आई बारात में मारपीट आधा दर्जन से अधिक घायल
सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत खरौना गांव में रविवार की रात दो जगहों पर आई बारात मे जमकर चले लाठी डंडे से तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
क्षेत्र के खरौना गांव निवासी विनोद की पुत्री अंजली की शादी जमुआही गांव में तय हुई थी। जिसका विवाह नगर के उत्सव वाटिका से होना था। रविवार की देर रात आई बारात मे डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में चले लाठी डंडे तकरीबन दोनों पक्षो से छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज नगर स्थित अलग अलग नर्सिंग होम में कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर विवाह संपन्न कराकर अपने अपने गंतव्य स्थान को रवाना किया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाकर थाने लेआकर पूछताछ मे जुटी।
दूसरी घटना नगर के खरौना गांव निवासी दयाशंकर की बेटी सीता की शादी जनपद के करौंदी गांव में सरवन के बेटे से तय हुई थी। तय समय पर रविवार को आई बारात मे द्वारचार के दौरान देर रात हुई मारपीट की घटना में बारात में आई बोलेरो के शीशे को घरातियों ने तोडफ़ोड़ दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तकरीबन दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराकर वैवाहिक रश्म को पुरा करवाकर बारात विदा कराई।