देश

सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन 645 युवाओं ने लिया हिस्सा

रांची । राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं और दसवीं श्रेणी के लिए खेलगांव के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए। सेना भर्ती के दूसरे दिन रविवार को लगभग 645 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इसी बीच उम्मीदवारों का जोश और जुनून उच्च स्तर का देखने को मिला। मौसम बहुत ही सुहावना रहा । मौसम को ध्यान में रखते हुए दौड़ सुबह लगभग 03.30 बजे शुरू हुई। जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में शामिल होने के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया।

रैली स्थल पर बार कोड रीडर की मदद से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को स्कैन करने के बाद उन्हें बैचिंग एरिया में बैच संख्या आवंटित की जाती है। रन वेटिंग एरिया में जाने के बाद, बैच की क्रम संख्या के अनुसार उन्हें 1.6 किलो मीटर दौड़ में हिस्सा लेना होता है। इस पड़ाव को सफलता पूर्वक पार करने के बाद सफल अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से वेरिफिकेशन तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत सम्पूर्ण डेटा कम्प्यूटर में दर्ज किया जा रहा है। रैली स्थल पर अभ्यर्थियों एवं उनके तमाम दस्तावेजों की सैन्य टीम की ओर से गहनता से जांच की जा रही है।

सफल और योग्य उम्मीवारों को शाम को मेडिकल जांच के लिए मेडिकल स्लिप जारी की जाती है। अगले दिन सुबह और निर्धारित दिन सफल अभ्यर्थियों की सैन्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मेडिकल जांच प्रकिया शुरू होती है। सभी उम्मीदवारों को अपने आपको मेडिकल जांच के लिए अनुरूप मानदण्डों के अनुसार तैयार होकर आने को कहा गया। रैली स्थल पर जिला प्रशासन के सहयोग से सेना भर्ती कार्यालय रांची की ओर से रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा हैं। अभ्यर्थियों के लिए पानी की सुविधा का खास ध्यान रखा गया। इसके साथ साथ उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा भी उम्मीदवारों के लिए तैयार रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button