उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्लामिक गणराज्य ईरान रवाना
नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आधिकारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज नई दिल्ली से इस्लामिक गणराज्य ईरान के लिए रवाना हो गए। रईसी को गुरुवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
इससे पहले मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली में ईरानी दूतावास का दौरा किया। उन्होंने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी और विदेशमंत्री अमीरबदोल्लाहियान की मौत पर भारत की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। जयशंकर ने कहा, भारत इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि ईरान में हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गए हैं। ईरान के उपराष्ट्रपति मोहसिन मंसूरी ने घोषणा की कि रईसी 23 मई को उत्तर-पूर्वी पवित्र शहर मशहद में सुपुर्द-ए-खाक होंगे। 28 जून को नए राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे।