देश

एसबीआई मुंबई मुख्य शाखा भवन के शताब्दी वर्ष पर 100 रुपए का स्मारक सिक्का का जारी

Listen to this article

बीकानेर । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी. आई.) आज भारत की सबसे बड़ी और पुरानी सार्वजनिक बैंक है। बैंक की मुंबई मुख्य शाखा भवन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक खास तरह के 100 रुपए के सिक्के का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा वित्त सेवाओं के सचिव एम.नागराजू सहित स्टेट बैंक के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी व स्टेट बैंक के उच्च अधिकारी उपस्थित थे ।

सिक्कों का संग्रह और उनपर शोध करने वाले प्रसिद्ध मुद्रा विशेषज्ञ बीकानेर के सुधीर लूणावत के अनुसार इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है जो 4 धातुओं के मिश्रण से बना है जिसमें 50 फीसदी चांदी 40 फीसदी तांबा 5- 5 फीसदी जस्ता और निकल है। सिक्के की कुल गोलाई 44 मिलीमीटर है।

इस सिक्के का निर्माण भारत सरकार की मुंबई टकसाल में हुआ है।

सिक्के के मुख्य भाग पर मुम्बई शाखा की मुख्य इमारत का फोटो है जिसके ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में एस.बी. आई मुंबई मुख्य शाखा भवन शताब्दी वर्ष लिखा है। सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 100 रुपए लिखा है जिसके दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा है।

कुछ ही समय बाद भारत सरकार की मुंबई टकसाल द्वारा इस 100 रुपए के सिक्के को आमजन में बिक्री के लिए बुकिंग किया जायेगा। सुधीर के अनुसार इस सिक्के की अनुमानित कीमत 3700 से 4000 रुपए के आसपास होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button