मदरसा में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस, विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाए अद्भुत मॉडल
जनएक्सप्रेस, जौनपुर: मदरसा चश्मये हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागांव जौनपुर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मदरसा के छात्र, शिक्षकगण और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी मंडल के डिप्टी डायरेक्टर संजय मिश्रा और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता ने भाग लिया। डिप्टी डायरेक्टर संजय मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष रूप से मनाया जाता है। यह दिन अल्पसंख्यकों के बीच सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण अवसर है।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाए वैज्ञानिक मॉडल
इस अवसर पर मदरसा में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने वैज्ञानिक पद्धतियों पर आधारित विभिन्न मॉडल पेश किए। प्रदर्शनी में जल शुद्धीकरण, प्रदूषण कम करने, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, मिसाइल, यातायात और संचार जैसे विषयों पर आधारित मॉडल शामिल थे। बच्चों ने अपने मॉडल से संबंधित तथ्यात्मक उत्तर दिए, जिसे सुनकर सभी उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। डिप्टी डायरेक्टर संजय मिश्रा और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता ने बच्चों से मॉडल पर सवाल किए, और उनके द्वारा दिए गए उत्तरों की सराहना की।
जल शुद्धीकरण मॉडल बनाने वाले बच्चों को मिला सम्मान
विज्ञान प्रदर्शनी में विशेष रूप से जल शुद्धीकरण के मॉडल को लेकर डिप्टी डायरेक्टर संजय मिश्रा प्रसन्न हुए। उन्होंने इस मॉडल को बनाने वाले बच्चों मोहम्मद आमिर और आफिया को पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा प्रदूषण कम करने, सौर ऊर्जा और अन्य वैज्ञानिक मॉडल बनाने वाले बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने की। इस अवसर पर रवि साहू, अच्छे लाल, दिलशाद, शाहिद हयात, अफजल, मोहम्मद जावेद, तौफीक, निशात, कलीमुल्लाह, शौकत, अबरार, फौजान, नसीम सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।