खेल
आठ वनडे और पांच टी20 खेलेगा न्यूजीलैंड
इस्लामाबाद। न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैच, आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 मैच खेलने के लिए पांच महीने में दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। दोनों टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। इनका आयोजन 27 से 31 दिसंबर के बीच कराची और चार से आठ जनवरी के बीच मुल्तान में किया जाएगा।