विदेश
चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ी
चीन में अक्टूबर के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में कमजोरी देखने को मिली, जिसके चलते अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ गई है। चीन के सरकारी सांख्यिकी ब्यूरो और एक आधिकारिक उद्योग समूह के अनुसार मासिक क्रय प्रबंधकों का सूचकांक अक्टूबर में घटकर 49.2 रह गया, जो सितंबर में 50.1 था। इस सूचकांक में 50 से कम अंक का अर्थ संकुचन है।
इन आंकड़ों के मुताबिक नए ठेकों और रोजगार में गिरावट आई है। इससे पहले आशंका जताई गई थी कि 2022 के अंत में आर्थिक वृद्धि कमजोर हो जाएगा, क्योंकि वैश्विक मांग में कमी के चलते निर्यात प्रभावित होगा।