देश के निर्माण में अपनी भूमिका तय करेंगे स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। शिवराजपुर ब्लाक सभागार में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन की बैठक का आयोजन में आयोजित की गई। बैठक में देश के निर्माण में अपनी भूमिका तय करेंगे को लेकर उत्तराधिकारियों ने इस विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम गुप्ता ने कहा कि लगभग दो करोड़ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारीओं को एकजुट कर देश निर्माण में अपनी भूमिका तय करने का समय आ गया है। लोकतंत्र को मजबूत करना है । आखिर राजनैतिक प्रदूषण को दूर करना है। विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी सेनानियों का आवाहन करते हुए कहा कि हमें अपने महत्व को पहचानना चाहिए कि हमारे बाप दादा ने देश को आजाद कराया। उसकी कीमत हमने चुकाई है हमें आजादी की कीमत का एहसास है। हम सब देश की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे और करेंगे तथा अपने हौसले बुलंद रखेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र सविता ने संगठन की ताकत के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक उत्तराधिकारी को सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए। कार्यक्रम के पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गया प्रसाद कटियार की प्रतिमा पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से बबलू कटियार, अशोक कमल, सच्चिदानंद शुक्ला, क्रांति कटियार, ललित कटियार सहित बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित उपस्थित रहे।