दिबियापुर को सौगात: नुमाइश मैदान में बनेगा पार्क और बहुद्देशीय पंडाल
जन एक्सप्रेस/ औरैया: दिबियापुर के ऐतिहासिक नुमाइश मैदान के विकास के लिए शासन ने 4 करोड़ 95 लाख रुपये की योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत नुमाइश पंडाल, पार्क, वेंडिंग ज़ोन, और पार्किंग जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि यह परियोजना वैश्विक नगरोदय योजना के तहत स्वीकृत हुई है। इस कार्य को इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है, जिससे यह मैदान नगर का सबसे सुंदर और उपयोगी स्थल बन सके।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नुमाइश मैदान
अब तक कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के रूप में पहचान रखने वाले नुमाइश मैदान को पूरी तरह से बदलने की योजना बनाई गई है। यहां पंडाल, मंच, चेंज रूम, मीटिंग हॉल, और टिन शेड का निर्माण होगा। मैदान को आधा दर्जन रास्तों से जोड़ा जाएगा, जिसमें औरैया रोड, फफूंद रोड, और विकास कुंज की ओर से रास्ते शामिल होंगे। 31 फीट चौड़े मार्ग के साथ यह मैदान न केवल नुमाइश के लिए बल्कि अन्य कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी उपयुक्त होगा।
नगर विकास के लिए जनता ने जताया आभार
नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दिबियापुर को एक बहुद्देशीय स्थल का तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, और संबंधित अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह परियोजना नगर की छवि को सुधारने के साथ-साथ जनता के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगी। आने वाले समय में यह स्थल न केवल नगर का गौरव बढ़ाएगा, बल्कि लोगों की विभिन्न जरूरतों को भी पूरा करेगा।