बरेली: काली मंदिर में साधु की हत्या का खुलासा, नागा साधु गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/ बरेली: बरेली के काली माता मंदिर में तीन दिन पहले हुई साधु की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में नागा साधु बाबा अमित गिरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक साधु और हत्यारोपी दोनों मंदिर परिसर में ही रहते थे। हत्यारोपी बाबा अमित गिरी को यह डर था कि कहीं मृतक बाबा इस मंदिर पर कब्जा न कर लें। इसी शक के चलते उसने हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
शक और स्वामित्व की लालसा बनी हत्या की वजह
जांच में सामने आया है कि हत्यारोपी अमित गिरी लंबे समय से मंदिर पर अपना एकाधिकार चाहता था। उसे डर था कि मृतक बाबा मंदिर के अनुयायियों और प्रतिष्ठा को लेकर उससे आगे निकल सकते हैं। इसी स्वामित्व की लालसा ने हत्या जैसे गंभीर अपराध को जन्म दिया। पुलिस ने अमित गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। इस घटना ने साधु समाज में गहरा आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है।