26 जनवरी की परेड में शामिल होने के लिए सिंहपुर के टेढ़ाई से ग्राम प्रधान गौरव श्रीवास्तव को किया गया चिन्हित

जन एक्सप्रेस / अमेठी: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ 26 जनवरी की होने वाली परेड में शामिल होने के लिए अमेठी से गौरव श्रीवास्तव का नाम शामिल किया गया है। गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए सूबे की सरकार हर वर्ष ग्राम सभा में गुणवत्ता पूर्ण काम करने वाले ग्राम प्रधानों का चयन करती है । इस बार के चयन में टेढ़ई ग्राम प्रधान गौरव श्रीवास्तव का नाम चिन्हित किया गया है।
गौरव श्रीवास्तव उर्फ सोनू वर्तमान में भाजपा सिंहपुर मंडल अध्यक्ष के पद पर भी हैं । क्षेत्र में इस खबर के फैलते ही गौरव श्रीवास्तव के समर्थकों और भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे जिले में हमारा चयन होना l मेरे लिए ही नहीं अपितु क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। ग्राम सभा में गुणवत्ता पूर्ण कार्यों के होने से ग्रामसभा का चयन मुख्य मंत्री पुरस्कार योजना के तहत पिछले दिनों हुआ था, जिसके अंतर्गत ग्रामसभा को बीस लाख रुपए का आवंटन हुआ था। इसी बजट से सद्भावना लॉन और स्मृति द्वार जैसे विकास के कार्यों को अभी पूर्ण करना बाकी है । जन एक्सप्रेस अमेठी के समाचार पत्र के माध्यम से क्षेत्र वासियों ने कहा कि अन्य ग्राम प्रधानों को भी गौरव श्रीवास्तव जैसे प्रधानों से सीख लेनी चाहिए।