तेज रफ्तार पिकअप ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर: चालक फरार
पुलिस कर रही चालक की तलाश

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना यूनियन बैंक के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
मृतक मिठाई बेचता था, घायल मैकेनिक
मृतक की पहचान अनिल कुमार (32) के रूप में हुई है, जो बरेली जिले के भमौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह शाहगंज के बड़ागांव में किराए पर रहकर ठेले पर मिठाई बेचने का काम करता था। घायल युवक शिवशंकर बिंद (22), सरपतहां थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर का निवासी और मोटर मैकेनिक है। वह भी बड़ागांव में रह रहा था।
शौच के लिए निकले थे दोनों युवक
हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक सुबह शौच के लिए पैदल जा रहे थे।यूनियन बैंक के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। शिवशंकर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर रही चालक की तलाश
शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पीड़ितों के परिजनों से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फरार पिकअप चालक को पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी गई है।