एबीवीपी ने विवि संबंधी मांगों का दिया ज्ञापन
फरीदाबाद । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को विभाग संयोजक दीपक भारद्वाज के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा से मिला और मुख्यमंत्री के नाम अपनी विश्वविद्यालय संबंधी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले लंबे समय से विश्वविद्यालय में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। कई बार आग्रह के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। इसलिए साेमवार काे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित अपनी विश्वविद्यालय संबंधी मांगों का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा है। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस में मूलभूत सुविधाओं की बड़ी कमी है, उन्हें तुरंत प्रभाव से पूर्ण किया जाए। विश्वविद्यालय में पिछले तीन वर्ष से हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए तुरंत प्रभाव से हॉस्टल बनाकर विद्यार्थियों को दिए जाएं। उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगा। इस मौके नगर मंत्री सिद्धार्थ, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य युधिष्ठिर शर्मा, कॉलेज उपाध्यक्ष निखिल, मुकुल, भारत, साहिल, हिमांशु आदि मौजूद रहे।