उत्तर प्रदेशबाराबंकी

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर किया प्रहार…

Listen to this article

बाराबंकी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आए तो थे पूर्व विधायक अशर्फी लाल यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने लेकिन सभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित हो उन्होंने भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं असुरक्षित हैं, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। 56 इंच सीने वाली सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। पूर्ववर्ती सरकारों ने बड़ी मेहनत से जो इंस्टीट्यूशंस बनाए थे उसे बेच दिया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्होंने एंबुलेंस खराब कर दी, 100 नंबर खराब कर दी। सरकार ने व्यवस्थाएं खराब की है, जो एंबुलेंस जल्दी पहुंच जाती थी। आज फोन मिलाओ तो बताओ कितनी देर में आती है। बताओ क्या जिला अस्पताल में आपको इलाज मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में होगा कि अग्निवीर योजना बंद करेंगे पक्की नौकरी देंगे।समाजवादियों की कोशिश रहेगी सभी दलों को जोड़ने का प्रयास हो। हमारी कोशिश लगातार रहेगी कि इंडिया गठबंधन कैसे मजबूत हो और सभी दल जुड़ें।

जनता दु:खी है इस सरकार से, महंगाई रोक नहीं पा रहे हैं, बेरोजगारी रोक नहीं पा रहे हैं, हमारी सीमाएं असुरक्षित है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने जो नई भर्ती की है सांड वाली ट्रैफिक में वह हर सड़क पर दिखाई दे रहा है। यह पहली बार हो रहा है कि किसान को अपने खेतों की रखवाली के लिए तार लगाना पड़ रहा।

पिछले 10 सालों में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जानवरो की समस्या का समाधान करेंगे। बताओ 2 साल हो गए कहां हो गया समाधान। जनता को बताया गया कि 40 लाख करोड़ का निवेश आने वाला है निवेश तो आया नहीं, नौकरी छीन गई, नौजवान बेरोजगार हो गया।

मैंने पूछा कि बताओ आपकी सरकार में पीडीए के लोगों को नौकरी मिल रही तो मुख्यमंत्री बोले 4656 बेरोजगारों को नौकरी दी। मैंने उनसे पूछा कि 4656 वाली सूची कहां है, वह आज तक सूची नहीं दे पाए। 1962 में हमारी फौज ने जो चीन से जमीन को छीन कर वहां पर एक मेमोरियल बनाया था।

रेजांगला की लड़ाई थी, हमारे फौज के लोग आखिरी गोली और आखिरी सांस तक लड़े थे तब जाकर अपनी जमीन बचाने का काम किया था। भाजपा की सरकार में बहुत सारी जमीन चीन ने कब्जा करने का काम किया है। सभा को पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, अरविंद सिंह गोप, राकेश वर्मा, फरीद महफूज किदवई, नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह, ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा पूर्व एमएलसी राजेश यादव, सुरेंद्र वर्मा, दिनेश वैश्य, लवली रावत, आदि ने भी संबोधित किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button