दिल्ली/एनसीआर
अमित शाह ने रामेश्वरम मंदिर में राष्ट्र की खुशहाली व समृद्धि के लिए की प्रार्थना
नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (शनिवार) रामेश्वरम मंदिर में राष्ट्र की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि रामेश्वरम मंदिर सनातन संस्कृति की प्राचीनता और वैभव का अक्षुण्ण प्रतीक है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक रामेश्वरम में प्रभु राम ने भगवान शिव की पूजा की थी। शाह ने कहा कि आज ”आदि थिरुविजहा” के शुभ अवसर पर यहां दर्शन कर अत्यंत सुखद व परम सौभाग्य की अनुभूति हो रही है। भोलेनाथ से देशवासियों की खुशहाली और राष्ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की है।