देश
अनीता यादव ने किया क्षेत्र भ्रमण
जन एक्सप्रेस/मुशीर।
लखीमपुर/पलियाकलां/खीरी। क्षेत्र के भ्रमण पर निकली 137 विधानसभा क्षेत्र पलिया की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती अनीता यादव व पूर्व जिला महासचिव नरेश यादव एवं निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर पलिया के संपूर्णनगर क्षेत्र में दूसरे दलों में कार्य कर रहे हैं लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों को बता कर पार्टी की ओर प्रभावित कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई इन लोगों द्वारा लगातार क्षेत्र में इस प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं पार्टी को लगातार मजबूती की ओर अग्रसर करती हुई अनीता यादव वर्ष 2012 से137 पलिया विधानसभा को देख रही है लगभग पिछले 8 वर्षों से समाजवादी पार्टी के हर एक कार्यकर्ता के सुख दुख में खड़ी नजर आती हैं लगातार क्षेत्र में रहकर पार्टी का जनाधार बढ़ाने में कार्य कर रही है पार्टी द्वारा निर्देशित हर कार्यक्रम को लोगों से जन संपर्क करके सफल बनाने मैं रहती हैं लगातार क्षेत्र में रहकर पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करती रहती हैं
बसंत शर्मा शारदानंद शर्मा मोहम्मद इरफान मोहम्मद असलम तरनजीत सिंह वसीम कुरेशी दानिश कुरेशी राजन कुमार इरफान कुरैशी राजिक खान इस्लाम कुरेशी चांद अंसारी पवन तिवारी जावेद अंसारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव आदि लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर पूर्व जिला सचिव राजा खान नगर अध्यक्ष संपूर्णानगर हरविंदर सिंह बिन्नी पप्पू श्रीवास्तव तरसेम सिंह वकील खान मोहम्मद आसिफ धीरेन्द्र श्रीवास्तव आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।