उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
पराऊगंज की नींव रखने वाले का वंशज बेघर, न्यायालय के आदेश पर मकान ध्वस्त

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जलालपुर पराऊगंज बाज़ार, जिसकी पहचान ही उसके संस्थापक परिवार से जुड़ी रही, उसी परिवार के वंशज को सोमवार को बेघर होना पड़ा। न्यायालय के आदेश पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर वर्षो पुराना उनका मकान ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा भी हुआ।
जानकारी के अनुसार अरुण कुमार बनाम हरीदास मुकदमे में सिविल न्यायालय जौनपुर ने हरीदास के विरुद्ध बेदखली का आदेश पारित किया था। आदेश के अनुपालन में आधा दर्जन से अधिक मकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान जलालपुर थाने के अलावा पवारा थाना सहित अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही। वहीं न्यायालय की ओर से अमीन सुनील कुमार अपनी टीम के साथ कार्यवाही की निगरानी कर रहे थे।






